PNB Q4 Results / : सालाना आधार पर 160 फीसदी उछाला मुनाफा , 3010 करोड़ रु का हुआ मुनाफा , देश के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक (PSU) ने डिविडेंड डेट जारी की ,निवेशकों को मिलेगा बम्पर ऑफर ,
आज हम PNB Bank Ex-dividend date 2024 के बारे में बात करेंगे हाल ही में Q4 Results जारी करने के बाद ( पंजाब नेशनल बैंक ) ने 75 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है | (PSU) बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने गुरुवार को जनवरी-मार्च के नतीजे जारी किये है | PNB बैंक ने 21 जून को Ex-dividend डेट जारी की है , जिसके अंतर्गत सरकारी बैंक (PNB) ने shareholders को per share 75 फीसदी डिविडेंड देने की घोषणा की है | जिसका एकमात्र कारण यह है की Q4 Results में बैंक को 3010 करोड़ रु का मुनाफा हुआ है, जिसकी वजह से बैंक ने 75 फीसदी डिविडेंड देने की बात कही है |
PNB की ब्याज से नेट इनकम इतनी हुई
आपको बता दे की पंजाब नेशनल बैंक को बीते साल समान तिमाही में 1150 करोड़ का मुनाफा हुआ था जबकि 2024 के Q4 रिजल्ट्स में बैंक को 3010 करोड़ का मुनाफा हुआ है | पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज से नेट इनकम 9499 करोड़ से बढ़कर 10,363 करोड़ रुपये हुई है, जबकि अनुमान 10,100 करोड़ लगाया गया था |
PNB का ग्रॉस NPA 6.24% से घटकर 5.73% (QoQ) रह गया. जबकि नेट NPA 0.96% से घटकर 0.73% (QoQ) पर आ गया. बैंक ने प्रोविजन 2994 करोड़ से घटकर 1958 करोड़ रुपये किया है. जबकि सालाना आधार पर 3625 करोड़ से घटकर 1958 करोड़ हुआ है.
शेयर की परफॉर्मेंस
इसके साथ शेयर के परफॉरमेंस की बात करे तो इस शेयर ने बीते 1 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है | इस शेयर ने बीते 1 वर्ष में लगभग 150 फीसदी के रिटर्न दिया है | इसके अलावा 6 महीने में ये शेयर 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है | BSE पर PNB का 52 वीक हाई 142.90 और लो 47.90 रुपये है. बैंक का मार्केट कैप 1.35 लाख करोड़ से ज्यादा है |
PNB ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 1.5 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से प्रति शेयर 75 फीसदी की कमाई होगी |
Read More – PSU Bank Stock to Buy
अनिवार्य निर्देश
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Donwload the Angel One app – Angel One