क्या टाटा मोटर्स का शेयर खरीदना सही है ? जानिए पूरी डिटेल !

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में , तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है कि क्या टाटा मोटर्स का शेयर सही है , आपको बता दे की टाटा मोटर्स के शेयर ने 30 जुलाई 2024 दिनांक को 1161 के प्राइस को टच किया है जो 1 साल का highest price था |

शेयर की परफॉर्मेंस क्या है ?

जहां तक बात करें शेयर की परफॉर्मेंस की तो इस शेयर ने शेयर धारकों को बीते 1 वर्ष में 40 प्रतिशत के रिटर्न दिए है जो कि बहुत ही अच्छे माने जाते है , इसके अलावा इसके 1 year All time high की बात करें तो इसने 30 जलाई 2024 को 1161 रुपए का ATH टच किया था और 1 नवंबर 2023 को 627 रुपए का 1 year ka ATH Price टच किया था

शेयरधारकों का प्रतिशत !

दोस्तों इस शेयर में सबसे ज्यादा निवेश Promoters ने किया है जो कि 41 प्रतिशत के लगभग है , उसके बाद FII ने इसमें 18 प्रतिशत निवेश किया है , DII ने 13 प्रतिशत निवेश किया है , इसमें गवर्नमेंट ने भी इन्वेस्ट किया है जो 0.12 प्रतिशत के लगभग है और आम आदमी ( Public ) ने 26.55 प्रतिशत के आस पास निवेश किया है |

Link 🔗 – Download here

क्या इसमें निवेश करना चाहिए ?

एक्सपर्ट की माने तो 2025 में इस शेयर का टारगेट प्राइस 1200 रुपए से 1300 तक जाने वाला है जो एक अच्छा रिटर्न माना जाता है, ये एक अच्छा अवसर भी माना जा सकता है इन्वेस्ट करने का , और इस शेयर का फ्यूचर प्लान तगड़ा है |

नोट : ये सिर्फ एक recommendation थी , निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले , इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है |

Leave a Comment