इस PSU कंपनी को Q4 में हुआ 546 करोड़ का मुनाफा , क्या है कंपनी का future plan , क्या इसमें निवेश करना चाहिए जाने पूरी डिटेल

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज हम National Hydroelectric Power Corporation Share के बारे में जानेंगे, इस PSU कंपनी ने अपने Q4 के नतीजे जारी किये है. जिसमे कंपनी को Q4 में 546 करोड़ का मुनाफा हुआ है, तो चलिए इस कंपनी के बारे में विस्तार से जानते है

Indian Railway Finance Corporation Share

NHPC ने किया Q4 में 546 करोड़ का मुनाफा

PSU कंपनी ने नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन (NHPC) बीते कुछ दिनों में Q4 के नतीजे जारी किये है इसमें कंपनी को 546 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है और Revenue की बात करे तो Q4 में कंपनी ने 2055 करोड़ रुपए के करीब बनाया था जो Q3 के मुकाबले कम है क्योकि Q3 में कंपनी ने Revenue 2931 करोड़ रुपए के आसपास बनाया था | जिसमे कंपनी का Net Profit 627 करोड़ रु है , जबकि Q3 में Net profit 1693 करोड़ के करीब था जोकि Q3 के मुकाबले काफी कम है | इसके साथ कंपनी ने 2055 रु करोड़ की सेल की है |

NHPC क्या कार्य करती है ?

इस कंपनी के कार्य की बात करे तो ये कंपनी जलविद्युत ऊर्जा पर आधारित है | और बात करे इस कंपनी के स्थापित होने की तो इस कंपनी को वर्ष 1975 में स्थापित किया गया था | इस कंपनी का उद्देश्य सभी रूपों में हाइड्रोइलैक्ट्रिक पावर के समेकित एवं दक्ष विकास की योजना बनाना तथा पर्यावरण संतुलन को ध्यान मे रखते हुए इसे विकसित और संगठित करना है और ये कंपनी भारत सरकार के अधीन है |

शेयर की परफॉर्मेंस !

इसके शेयर परफॉरमेंस की बात करे तो इस शेयर ने बीते 1 साल में बेहतर रिटर्न दिए है | इस शेयर ने एक वर्ष में शेयर धारको का पैसा दोगुना किया है | जो एक साल के हिसाब से बेहतर रिटर्न माना जाता है | इस शेयर ने एक साल में 125% से ज्यादा का रिटर्न दिया है | इसके अलावा इस शेयर ने छह महीने में 88% से ज्यादा का रिटर्न दिया है | इस शेयर का 52 वीक हाई 115.85 है और लो 43.55 है | बैंक का मार्किट कैप 99,696 करोड़ रुपए है | इसके साथ शेयर होल्डिंग की बात करे तो इस कंपनी ,में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी Promoters की है जो 67 प्रतिशत है | इसके अलावा भारत सरकार ने भी इस कंपनी में हिस्सेदारी ले रखी है, जो 1.28% के लगभग है | इसके साथ Moneycontrol ने इसे 100% buying की Recommendation दी है | 3 विश्लेषक हैं जिन्होंने इसे मजबूत खरीद रेटिंग दी है और 0 विश्लेषकों ने इसे खरीद रेटिंग दी है |

Shareholding Pattern

NHPC का Future Plan क्या है ?

बात करे इस कंपनी की भविष्य योजना की तो NHPC की वर्ष 2032 तक अपनी कुल क्षमता 16285 मेगावाट तक बढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजना है। NHPC यूपी में 797 करोड़ रुपये के निवेश से 1200 मेगावाट का सोलर पार्क प्रोजेक्ट स्थापित करेगी। एनएचपीसी ने कहा, “निवेश मंजूरी के 24 महीनों में पार्क का निर्माण प्रस्तावित है और यह हर साल लगभग 2,400 MU (मिलियन यूनिट) बिजली पैदा करेगा।”

FAQ

  • 2024 में एनएचपीसी शेयर मूल्य लक्ष्य क्या है?
  • वर्ष 2024 के लिए एनएचपीसी एनएसई का शेयर मूल्य लक्ष्य 115 रुपये से 88 रुपये के बीच है।
  • 2025 में एनएचपीसी शेयर मूल्य लक्ष्य क्या है?
  • एनएचपीसी एनएसई का शेयर मूल्य लक्ष्य 2025 तक 126 रुपये से 102 रुपये के बीच है।
  • 2026 में एनएचपीसी शेयर मूल्य लक्ष्य क्या है?
  • वर्ष 2026 के लिए एनएचपीसी एनएसई का शेयर मूल्य लक्ष्य 142 रुपये से 119 रुपये के बीच है।

अनिवार्य निर्देश

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें , शेयर मार्केट साथी (sharemarketsathi.com)इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. )  

Also Check :-

Q4 रिजल्ट से पहले खरीदें यह Defence PSU Stock

धमाल मचाने की तैयारी में यह Railway PSU Stock, 3 महीने में काटेंगे तगड़ा मुनाफा

3 साल में दोगुना होगा ये PSU Stock

Donwload the Angel One appAngel One

Leave a Comment